कला और शिल्प कला एक ऐसा विषय है जिसमे आप को ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है। बहुत ही काम खर्च में ये काम किया जा सकता है और कई बार तो इसे आप कुछ भी बचा हुआ और बेकार सामान से भी बना सकते है ।
चलिए जानते है कुछ ऐसे ही विचार जिनसे हम कुछ बेकार वस्तुओ से अच्छी चीजे बना सके।
घर में बहुत कुछ बेकार बस्तुए मिल ही जाती है। जो इस्तेमाल में नहीं आ रही है या फिर किसी कोने में पड़े पड़े अपने इस्तेमाल का इतजार कर रही है.
१. बास्केटबाल गोल करने के लिए बास्केट बनाये । Making Basketball Goal Bucket from Wires
आवश्यक वस्तुए : एक मोटे तार का टुकड़ा करीब २ फ़ीट, कपड़े का चतुर्भुजाकर टुकडा , सुई धागा।
बनाने की विधि : एक मोटे तार का टुकड़ा करीब २ फ़ीट को गोल मोड़ कर जोड़ दे। अब एक कपड़े का
चतुर्भुजाकर टुकड़ा जो की लम्बाई में उस तार के बराबर हो को उस तार से लिपट के सुई से सिल दे।
और कपडे को निचे से खुला ही लटकने दे। घर में किसी दिवार पे उसे लटका दे। बच्चे सॉफ्ट बाल्स से
उसमे बास्केट करके खेल सकते है।
२. बाथरूम शावर । Making Bathroom Shower from Water Bottle
आवश्यक वस्तुए : एक पानी की खली बोतल और एक पाइप का टुकड़ा करीब १ मीटर या १.५ मीटर
बनाने की विधि : बोतल में एक साइड में मोटी सुई से पास पास में बहुत सारे छेड़ करदे।
अब पानी के पाइप को एक तरफ से नल में लगाये और दूसरा हिस्सा पानी की बोतल के मुह में फिट करदे।
बोतल को करीब एक मीटर ऊपर दिवार के सहारे खड़ा करे. और नल खोलकर शावर का आनंद ले।
३. दिवार घडी। Making Wall Clock from CD
आवश्यक वस्तुए : एक कॉम्पैक्ट डिस्क (CD बेकार) पुराने ख़राब या टूटी पड़ी कड़ी का मुख्य मशीन।
बनाने की विधि : पुरानी टूटी पड़ी घडी में से उसका छोटा सा जो मशीन होता है उसे निकल ले। निकालने
के लिए पहले सुइयों को निकले और फिर एक बोल्ट को खोल कर पुराना कवच हटा दे।
CD पर मार्किंग करना चाहो तो १ से १२ तक की मार्किंग कर लो या फिर १२, ३, ६, ९ की मार्किंग करलो।
अब CD के बीच वाले खड्डे को थोड़ा छोटा करने के लिए एक कार्ड बोर्ड या प्लास्टिक की मजबूत फिल्म
की दो सेंटीमीटर की दो गोलाकार रिंग काटले। उन रिंग्स में घडी को फिट करने के हिशाब से फिर छेद
करे।
दोनों रिंग्स को CD के दोनों तरह लगते हुए घडी की मसीन को बोल्ट से कस दो। अब सुईया भी एक एक
करके लगा दो।
सुइयों को १२ पे रखके बैटरी डाल कर टाइम सेट करो और किचन में लटका दो। या जहाँ जरुरत हो वहां।
४. Making Hanging Garden from Empty Water Bottles.
५.
चलिए जानते है कुछ ऐसे ही विचार जिनसे हम कुछ बेकार वस्तुओ से अच्छी चीजे बना सके।
घर में बहुत कुछ बेकार बस्तुए मिल ही जाती है। जो इस्तेमाल में नहीं आ रही है या फिर किसी कोने में पड़े पड़े अपने इस्तेमाल का इतजार कर रही है.
१. बास्केटबाल गोल करने के लिए बास्केट बनाये । Making Basketball Goal Bucket from Wires
आवश्यक वस्तुए : एक मोटे तार का टुकड़ा करीब २ फ़ीट, कपड़े का चतुर्भुजाकर टुकडा , सुई धागा।
बनाने की विधि : एक मोटे तार का टुकड़ा करीब २ फ़ीट को गोल मोड़ कर जोड़ दे। अब एक कपड़े का
चतुर्भुजाकर टुकड़ा जो की लम्बाई में उस तार के बराबर हो को उस तार से लिपट के सुई से सिल दे।
और कपडे को निचे से खुला ही लटकने दे। घर में किसी दिवार पे उसे लटका दे। बच्चे सॉफ्ट बाल्स से
उसमे बास्केट करके खेल सकते है।
२. बाथरूम शावर । Making Bathroom Shower from Water Bottle
आवश्यक वस्तुए : एक पानी की खली बोतल और एक पाइप का टुकड़ा करीब १ मीटर या १.५ मीटर
बनाने की विधि : बोतल में एक साइड में मोटी सुई से पास पास में बहुत सारे छेड़ करदे।
अब पानी के पाइप को एक तरफ से नल में लगाये और दूसरा हिस्सा पानी की बोतल के मुह में फिट करदे।
बोतल को करीब एक मीटर ऊपर दिवार के सहारे खड़ा करे. और नल खोलकर शावर का आनंद ले।
३. दिवार घडी। Making Wall Clock from CD
आवश्यक वस्तुए : एक कॉम्पैक्ट डिस्क (CD बेकार) पुराने ख़राब या टूटी पड़ी कड़ी का मुख्य मशीन।
बनाने की विधि : पुरानी टूटी पड़ी घडी में से उसका छोटा सा जो मशीन होता है उसे निकल ले। निकालने
के लिए पहले सुइयों को निकले और फिर एक बोल्ट को खोल कर पुराना कवच हटा दे।
CD पर मार्किंग करना चाहो तो १ से १२ तक की मार्किंग कर लो या फिर १२, ३, ६, ९ की मार्किंग करलो।
अब CD के बीच वाले खड्डे को थोड़ा छोटा करने के लिए एक कार्ड बोर्ड या प्लास्टिक की मजबूत फिल्म
की दो सेंटीमीटर की दो गोलाकार रिंग काटले। उन रिंग्स में घडी को फिट करने के हिशाब से फिर छेद
करे।
दोनों रिंग्स को CD के दोनों तरह लगते हुए घडी की मसीन को बोल्ट से कस दो। अब सुईया भी एक एक
करके लगा दो।
सुइयों को १२ पे रखके बैटरी डाल कर टाइम सेट करो और किचन में लटका दो। या जहाँ जरुरत हो वहां।
४. Making Hanging Garden from Empty Water Bottles.
५.
No comments:
Post a Comment