केन्द्रीय सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए अक्टूबर 2015 से संभावित इंडस्ट्रियल मंहगाई भत्ता वृद्धि।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जैसा की हम जानते है की मंहगाई भत्ता औसतन अखिल भारतीय उपभोक्ता मुल्यांक संख्या पर निर्भर करता है।
ये तो सभी जानते है की इस साल में मंहगाई भत्ता कुछ खास नहीं बढा है जबकि बाजार में मंहगाई एक बार बढ़ने के बाद वापस कम नहीं होती।
ये तो सभी जानते है की इस साल में मंहगाई भत्ता कुछ खास नहीं बढा है जबकि बाजार में मंहगाई एक बार बढ़ने के बाद वापस कम नहीं होती।
और एक नौकरी पैसा वाले व्यक्ति को सभी जगह बारी बारी से टैक्स भरना पड़ता है तो आई डी ऐ का बढ़ना बहुत मायने रखता है।
अक्टूबर से बढ़ने वाला आई डी ऐ क्रमश: जून जुलाई और अगस्त महीने के आल इंडिया कंजुमर प्राइस इंडेक्स पर निर्भर करेगा।
किसी महीने का AICPIN अगले महीने के अंत में घोषित किया जाता है जो की इस प्रकार से है।
मतलब, जून-2015 का AICPIN जुलाई-2015 के अंत में और इसी प्रकार जुलाई एवं अगस्त का AICPINs अगस्त और सितम्बर के अंत में घोषित होगा।
अभी तक घोषित AICPINs इस प्रकार है।
जून 2015 : 261 (तीन अंको की वृद्धि के साथ)
जुलाई 2015 : 263 (दो अंको की वृद्धि के साथ)
अगस्त 2015 : 264 (एक अंक की वृद्धि के साथ)
जिसके आधार पर निचे दिए गए अनुमानित आंकलन इस प्रकार है।
जुलाई 2015 : 263 (दो अंको की वृद्धि के साथ)
अगस्त 2015 : 264 (एक अंक की वृद्धि के साथ)
जिसके आधार पर निचे दिए गए अनुमानित आंकलन इस प्रकार है।
Avg. AICPIN = 263.90
IDA (%) = 107.92
IDA % Incrnt = 5.3%
इस प्रकार 01 अक्तूबर से आई डी ऐ में वृधि 5.3 % है
So its a good news for bsnl employees who are waiting from long time.