Showing posts with label IDA. Show all posts
Showing posts with label IDA. Show all posts

Thursday, 17 December 2015

BSNL & Other PSU's IDA increase From January-2016

केन्द्रीय सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए जनवरी  2016 से संभावित इंडस्ट्रियल मंहगाई भत्ता वृद्धि।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जैसा की हम जानते है की मंहगाई भत्ता औसतन अखिल भारतीय उपभोक्ता मुल्यांक संख्या पर निर्भर करता है।

ये तो सभी जानते है की इस साल में मंहगाई भत्ता कुछ खास नहीं बढा है जबकि बाजार में मंहगाई एक बार बढ़ने के बाद वापस कम नहीं होती।


और एक नौकरी पैसा वाले व्यक्ति को तो सभी जगह बारी बारी से टैक्स भरना पड़ता है तो आई डी ऐ का बढ़ना बहुत मायने रखता है।
जनवरी से बढ़ने वाला आई डी ऐ क्रमश: सितम्बर अक्टुम्बर एवं नवम्बर महीने के आल इंडिया कंजुमर प्राइस इंडेक्स पर निर्भर करेगा। 
किसी महीने का AICPIN अगले महीने के अंत में घोषित किया जाता है

मतलब, सितम्बर-2015 का AICPIN अक्टूबर-2015 के अंत में और इसी प्रकार अक्टूबर एवं नवम्बर का AICPINs नवम्बर और दिसम्बर के अंत में घोषित होगा।

जो की इस प्रकार से है।
 
अभी तक घोषित AICPINs इस प्रकार है।
सितम्बर   2015 : 266 
अक्टूबर    2015 : 269
नवम्बर     2015 : 31 दिसंबर को घोसित होना बाकि है। 
अनुमानित वृद्धि इस प्रकार से हो सकती है। 
 
नवम्बर   2015 
AICPI           IDA
269                112.1 %
270                112.4 %
271                112.6 %
272                112.9 %

अभी वर्तमान आई डी ए 5.3 % की वृद्धि के साथ 107. 9 % और अगर ये 112.9 % होता है तो फिर से 5% का वृद्धि काफी अच्छी होगी।
 
जिसके आधार पर निचे दिए गए अनुमानित आंकलन इस प्रकार है।


IDA % Increment =  5.0%

इस प्रकार 01 जनवरी से आई डी ऐ में वृधि 5.0 % संभावित है।

So its a good news for bsnl employees who are waiting from long time.

IDA calculation formula:

                                 (Average of last three months AICPI - 126.33)*100
New IDA% = --------------------------------------------------------------------
                                                            126.33

Sunday, 23 August 2015

IDA increase in BSNL AND OTHER CPSUs


केन्द्रीय सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए अक्टूबर 2015 से संभावित इंडस्ट्रियल मंहगाई भत्ता वृद्धि।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जैसा की हम जानते है की मंहगाई भत्ता औसतन अखिल भारतीय उपभोक्ता मुल्यांक संख्या पर निर्भर करता है।

ये तो सभी जानते है की इस साल में मंहगाई भत्ता कुछ खास नहीं बढा है जबकि बाजार में मंहगाई एक बार बढ़ने के बाद वापस कम नहीं होती।



और एक नौकरी पैसा वाले व्यक्ति को सभी जगह बारी बारी से टैक्स भरना पड़ता है तो आई डी ऐ का बढ़ना बहुत मायने रखता है।
अक्टूबर से बढ़ने वाला आई डी ऐ क्रमश: जून जुलाई और अगस्त महीने के आल इंडिया कंजुमर प्राइस इंडेक्स पर निर्भर करेगा। 
किसी महीने का AICPIN अगले महीने के अंत में घोषित किया जाता है जो की इस प्रकार से है।



मतलब, जून-2015 का AICPIN जुलाई-2015 के अंत में और इसी प्रकार जुलाई एवं अगस्त का AICPINs अगस्त और सितम्बर के अंत में घोषित होगा।
अभी तक घोषित AICPINs इस प्रकार है।
जून     2015 : 261 (तीन अंको की वृद्धि के साथ)
जुलाई  2015 : 263 (दो अंको की वृद्धि के साथ)
अगस्त 2015 : 264 (एक अंक की वृद्धि के साथ)
जिसके आधार पर निचे दिए गए अनुमानित आंकलन इस प्रकार है।




Avg. AICPIN  = 263.90

IDA (%)         = 107.92 

IDA % Incrnt =  5.3%

इस प्रकार 01 अक्तूबर से आई डी ऐ में वृधि 5.3 % है

So its a good news for bsnl employees who are waiting from long time.

Saturday, 18 July 2015

IDA increase from July 2015 in BSNL

As the time passing, IDA is increasing very slowly in this fast moving inflation..

         every one notices that when prices of petrol and diesel decreases, market inflation remains steady (may decrease on papers) and as the price increase takes place in petrol and diesel, the inflation increase again and it shows an increasing graph in actual.

So a happy news for employees, where the Industrial Dearness Allowance (IDA) Rates calculates with All India Consumer Price Index (IW) which is based on weighted average of prices for consumer goods and services calculates with an average for specified months of March April and May 2015 issued by the Department of Labour Bureau of India by taking price changes for each item in the predetermined basket of goods.


So The IDA rates are going to be increased to 102.6% from July 2015 for Bharat Sanchar Nigam Limited Employees.