Friday, 3 May 2019
eBook Store of TechyRocky
Wednesday, 10 April 2019
Product details eBooks series
AAI Manager (ECE) Technical Interview Questions (Descriptive Sets) | eBook | Digital | 49/-
Monday, 8 April 2019
बीएसएनएल निकालेगी अपने 54000 कर्मचारियों को जल्द ।।
सरकार इसी मुद्दे पर दृसंकल्पित है । पुराने कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखाना चाहती है।
बॉम्बे से हार्बर तक पहली टेलीफोन लाइन बिछी थी।
Sunday, 7 April 2019
Thank you for being with us
Thanks for the purchase...
Wish you all the best....
TechyRocky YouTuber
email: techyrocky.ytc@gmail.com
youtube channel: https://www.youtube.com/c/techyrocky
Or Buy eBooks
1. Airport Authority Of India Interview 2019
BSNL is not ready To Accept Defeat: Planing for 4G, Debt Reduction, VRS To Make A Comeback
BSNL Chairman: No Employee Will Be Fired, No Change In Retirement Age
Tuesday, 2 April 2019
सोचो समझो और अपने और अपने बच्चो के भविष्य के लिए सवाल जवाब करना शुरू करो ।।
Need to think seriously this time..
की हालत के ऊपर अगर किसी से बात की जाए तो कुछ लोग कहेंगे कि देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है, वाह वाह हो रही चारो तरफ,
ऐसे में अगर बात करे कि कौन सही बोल रहा है और कौन गलत ।। तो बड़ा मुश्किल होगा समझ पाना। पर समझना तो होगा ।।
तो चलिए आपसे ही शुरू करते है क्या सही है और गलत ??
आपका क्या कर्तव्य है और सरकार का क्या दायित्व है??
तो दोस्तो कुछ सेकंड्स लिए आप वीडियो को पोज करे और सोच कर बताए की आप क्या सोचते है ।।
नहीं ना ।।।
साथियों, वोट जरुर करे लेकिन सही आदमी को चुने। और अगर वो अपने मकसद से अलग जाने लगे तो उसके खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए भी तैयार रहे क्योंकि बड़ी गलतफहमी में रहते है लोग की। एकबार जीत गए फिर किसकी क्या औकात की उनका कुछ बिगड़ लेंगे।।
लेकिन समूह में बड़ी ताकत होती है ।।
नियम कानून जब नेता लोग अपने फायदे के लिए उन्हें बदल सकते है तो जनता के फायदे। के लिए भी बदला जा सकता है ।।
लेकिन कोई हल नहीं है।।
तो जिम्मेदारी लेनी होगी आपको।।
बनना होगा खुद जिम्मेदार। ।।
बदलाव कोई और नहीं लेके आएगा।।
आपको खुद लाना होगा बदलाव।।
या रोजी रोटी के लिए रोजगार की चिंता ।।
मूलभूत सुविधाओं का मसला हो या
धर्म के नाम पर आपको बाट के खुद बिरयानी खाने वाले लोगो के नाटक हो।।
उस दिखावे से बचना है जो लोग अपने फायदे के लिए दिखाना चाहते है।।
और उस मनसा को समझे जो छुपी हुई है ।।
जो आप टीवी पर देखते है। वॉट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर देखते है।। ये सब प्रायोजित कार्यक्रम है।।
क्योंकि वो समय गुजर गया है जब लोग हथियारों से लड़ाई लड़ते थे ।।
अब सूचना क्रांति का युग है।। लोग आपका ब्रेनवाश करके आपको वो सब सोचते और करने पर मजबूत कर रहे है जैसा वो चाहते है ।।।
तो उठी , जागो, समझो, पहचानो ।।।
और सही दिशा में बढ़ो ।। अपनी ताकत को पहचानो ।।
और देश के जिम्मेदार नागरिक बनो।। देश निर्माण के भागीदार बनें ।।
जय हिन्द , जय भारत , जय जवान , जय किसान ।।
Friday, 18 January 2019
7th pay commission news | 40,000₹ pay hike for these Central Government employees
from the first day of the January 2019 it is being notices that Modi government is clearing the 7th pay commission issues of many departments one by one. Earlier it has cleared the 7th pay commission issue of railway staffs. Now it is decided to clear 7th pay commission issue of this department with a great hike in salary upto 40000 rupees per month.
These academic staffs will get the benefits of the 7th Pay Commission with effect from January 1, 2016. The central government has said that with the teachers, other staff of universities and colleges will also get a new pay scale.
Houses easy steps will get user arears.
Thursday, 10 January 2019
अब ऑफिस के बाद बॉस का फोन उठाना जरूरी नहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी
अब ऑफिस के बाद बॉस का फोन उठाना जरूरी नहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी
Thursday, 10 Jan, 11.11 am
Sources: oneindia.com
नई दिल्ली। देशभर में नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस के बाद भी फोन पर व्यस्त देखा जाता है। इसके अलावा कभी घर बैठकर वे ईमेल भी करते रहते हैं। इससे सिर्फ उनकी निजी जिंदगी पर प्रभाव पड़ता है बल्कि उनके परिवार को भी उनका पूरा समय नहीं मिल पाता। ऐसे में लोकसभा में एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है।
इस बिल के बारे में जानकर सभी नौकरीपेशा लोग खुश हो जाएंगे। दरअसल इस बिल के अनुसार अगर एक बार आपके नौकरी ऑवर्स पूरे हो जाते हैं तो आपको पूरा अधिकार है कि आप ऑफिस के किसी कॉल या ईमेल का जवाब न दें।
राइट टू डिस्कनैक्ट नाम से ये बिल इसलिए लाया जा रहा है ताकि कर्मचारियों के स्ट्रेस को कम किया जा सके।
जिससे कि कर्मचारी की दफ्तरी और निजी जीवन के बीच का तनाव खत्म हो जाएगा। बता दें कि न सिर्फ भारत में बल्कि कई अन्य देशों में भी इस तरह के बिल को लेकर चर्चा चल रही है। फ्रांस, न्यूयार्क और जर्मनी में इसे पेश किया गया। ये विधेयक 28 दिसंबर को पेश किया गया और इसमें कहा गया कि एक कर्मचारी कल्याण प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी. इस प्राधिकरण के भीतर आईटी, लेबर मंत्री और कम्यूनिकेशन शामिल होंगे।
Monday, 7 January 2019
RELATIONS AND FUNCTIONS : MATHEMATICS XII CLASS
Welcome to India News Update...
For Video Tutorials Please Subscribe Our Channel on YouTube..
and Follow us here for text and literature solutions...
Types of Relations
In this section, we would like to study different types of relations. We know that a relation in a set A is a subset of A × A. Thus, the empty set ⍷ and A × A are two extreme relations.
For illustration, consider a relation R in the set A = {1, 2, 3, 4} given by R = {(a, b): a – b = 10}. This is the empty set, as no pair (a, b) satisfies the condition a – b = 10. Similarly, R' = {(a, b) : | a – b | >= 0} is the whole set A × A, as all pairs (a, b) in A × A satisfy | a – b | >= 0. These two extreme examples lead us to the following definitions.
Definition 1 A relation R in a set A is called empty relation, if no element of A is related to any element of A, i.e., R = ⍷ A × A.
Definition 2 A relation R in a set A is called universal relation, if each element of A is related to every element of A, i.e., R = A × A.
Both the empty relation and the universal relation are some times called trivial relations.
Example 1 Let A be the set of all students of a boys school. Show that the relation R in A given by R = {(a, b) : a is sister of b} is the empty relation and R' = {(a, b) : the difference between heights of a and b is less than 3 meters} is the universal relation.
Solution Since the school is boys school, no student of the school can be sister of any student of the school. Hence, R = ⍷, showing that R is the empty relation. It is also obvious that the difference between heights of any two students of the school has to be
less than 3 meters. This shows that R' = A × A is the universal relation.
Remark In Class XI, we have seen two ways of representing a relation, namely
roaster method and set builder method. However, a relation R in the set {1, 2, 3, 4}
defined by R = {(a, b) : b = a + 1} is also expressed as a R b if and only if
b = a + 1 by many authors. We may also use this notation, as and when convenient.
If (a, b) ⍷ R, we say that a is related to b and we denote it as a R b.
One of the most important relation, which plays a significant role in Mathematics,
is an equivalence relation. To study equivalence relation, we first consider three
types of relations, namely reflexive, symmetric and transitive.
Definition 3 A relation R in a set A is called
(i) reflexive, if (a, a) ⍷ R, for every a ⍷ A,
(ii) symmetric, if (a1, a2) ⍷ R implies that (a2, a1) ⍷ R, for all a1, a2 ⍷ A.
(iii) transitive, if (a1, a2) ⍷ R and (a2, a3) ⍷ R implies that (a1, a3) ⍷ R, for all a1, a2✱
a 3 ⍷ A.
Definition 4 A relation R in a set A is said to be an equivalence relation if R is reflexive, symmetric and transitive.
Example 2 Let T be the set of all triangles in a plane with R a relation in T given by R = {(T1, T2) : T1 is congruent to T2}. Show that R is an equivalence relation.
Solution R is reflexive, since every triangle is congruent to itself. Further, (T1, T2) ⍷ R =>T1 is congruent to T2 => T2 is congruent to T1 => (T2, T1) ⍷ R. Hence, R is symmetric. Moreover, (T1, T2), (T2, T3) ⍷ R => T1 is congruent to T2 and T2 is congruent to T3 => T1 is congruent to T3 => (T1, T3) ⍷ R. Therefore, R is an equivalence relation.