1. सांभर के चौहान वंश के संस्थापक थे ?
उत्तर : वाशुदेव प्रथम
उत्तर : वाशुदेव प्रथम
2. किस चौहान शासक ने अजमेर को सबसे पहले अपनी राजधानी बनाया ?
उत्तर : अजयराज
3. विश्वविख्यात स्मारक अढाई दिन का झोपड़ा की मूल ईमारत संस्कृत विद्यालय का निर्माण करवाया था ?
उत्तर : विग्रहराज चतुर्थ ने
4. 1991-1992 के तराइन के युद्धों में मुहम्मद गौरी से किसने मुकाबला किया ?
उत्तर : प्रथ्वीराज तृतीय ने
5. विग्रह राज चतुर्थ (बीसल देव) ने किस नाटक की रचना की थी?
उत्तर : हरिकेलि
6. किस शासक का काल चौहान शासन का स्वर्णिम काल कहलाता है ।
उत्तर : बीसलदेव
7. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती किस के शासन काल में अजमेर आये थे ?
उत्तर : प्रथ्वीराज तृतीय
उत्तर : प्रथ्वीराज तृतीय
8. प्रथ्वीराज रासो के लेखक कौन है ?
उत्तर : चन्द्रवरदाई
उत्तर : चन्द्रवरदाई
9. कवी बांधव की उपाधि दी जाती है ?
उत्तर : बीसलदेव को
10. रणथम्भोर में चौहान वंश की स्थापना प्रथ्वीराज चौहान के किस पुत्र ने की थी ?
उत्तर : गोविन्दराज ने
उत्तर : गोविन्दराज ने
11. अलाउद्दीन खिलजी ने रणथम्भोर पर आक्रमण क्यों किया था ?
उत्तर : सुल्तान के विद्रोहियों को शरण देने के लिए
12. 1301 में अलाउद्दीन के आक्रमण के समय रणथम्भोर का शासक कौन था ?
उत्तर : हम्मीरदेव
13. किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने फरजंद की उपाधि दी थी ?
उत्तर : मानसिंह को
14. राजस्थान के इतिहास का प्रथम साका था ?
उत्तर : रणथम्भोर का साका
15. हम्मीर रासो ग्रन्थ की रचना की थी --
उत्तर : जोधराज ने
उत्तर : जोधराज ने
16. 1311 ई में अलाउद्दीन के जालौर के आक्रमण के समय वहां शासक थे ?
उत्तर : कान्हड़देव
17. खिलजी ने जालौर को जीतकर उसका नाम क्या रखा था ?
उत्तर : जलालाबाद
18. बूंदी के हाडा साम्राज्य का संस्थापक था --
उत्तर : देवा
19. कोटा राज्य की स्थापना की ---
उत्तर : माधोसिंह हाडा
20. आमेर में कच्छवाह वंश की स्थापना की ---
दुलाहराय ने
No comments:
Post a Comment